दाल मिल कैसे लगाये।(How to make dal business)
दाल मिल से क्या अभिप्राय है
ये तो सभी जानते है दाल एक खाद्य पदार्थ होता है, जिसका उपयोग सामन्यत चावल या रोटी के साथ खाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है, ग्रामीण या शहरी क्षेत्र में इस व्यापार को करके काफी मुनाफा कमाया जा सकता है क्योकि यह बहुत कम लागत वाला व्यापार है तथा इसे करने में भी ज्याद जगह की आवश्यकता नही होती ,
आप इसे पार्ट टाइम काम के लिए घर में भी लगा सकते है दाल मिल लगाने के लिए एक खास प्रकार की मशीन आतीहै जिससे आप मुंग दाल,चना दाल,मसूर दाल,सोयाबीन दाल, उड़द दाल आदि निकाल सकते है तथा इसकी पेकिंग कर बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है
आप इसे पार्ट टाइम काम के लिए घर में भी लगा सकते है दाल मिल लगाने के लिए एक खास प्रकार की मशीन आतीहै जिससे आप मुंग दाल,चना दाल,मसूर दाल,सोयाबीन दाल, उड़द दाल आदि निकाल सकते है तथा इसकी पेकिंग कर बाजार में बेचकर अच्छा मुनाफ़ा कमा सकते है
दाल मिल कैसे लगाये
सभी को मेरी तरफ से नमस्कार मैं जानता हूं कि आप लोग मुझे बहोत प्यार देंगे और मेरे ब्लॉग को पढ़ेंगे और शेयर जरूर करे ।
तो आज मैं आपके लिए लाया डाल का business जिसे आप कम से कम इंवेसमेन्ट में सुरु कर सकते है पर इसके लिए आपके पास 1000 sq फुट का खाली godwon होना चाहिए ।फिर आप 1 लाख इन्वेस्ट करके इस business को start कर सकते है।
यकीन मानो ये ऐसा business है जिसे आप कही से भी सुरु कर सकते हैं । चाहे शहर हो या गांव
इसमे नुकसान होने के बहोत काम चांसेस होते है लेकिन प्रॉफिट बहोत है
तो आज मैं आपके लिए लाया डाल का business जिसे आप कम से कम इंवेसमेन्ट में सुरु कर सकते है पर इसके लिए आपके पास 1000 sq फुट का खाली godwon होना चाहिए ।फिर आप 1 लाख इन्वेस्ट करके इस business को start कर सकते है।
यकीन मानो ये ऐसा business है जिसे आप कही से भी सुरु कर सकते हैं । चाहे शहर हो या गांव
इसमे नुकसान होने के बहोत काम चांसेस होते है लेकिन प्रॉफिट बहोत है
लगाने के लिए जगह
इसे लगाने के लिए ज्यादा जगह की आश्याक्त़ा नहीं होती है, लगभग 30या 40 वर्गफीट में आसानी से लगाया जा सकता है आप चाहे तो इसे घर में भी लगा सकते है।
मशीनरी (machinery)
वैसे तो इसके लिए कई प्रकार के मशीन होते है लेकिन यदि आप छोटे पैमाने पर करना चाहते है तो कम से कम 70 हजार से 2 लाख तक आसानी से मिल जायें
.https://m.indiamart.com/
.https://m.indiamart.com/
इसके लिए आपको अलग से 2 या 3 hp single फेस मोटर की आवश्यकता होगी मशीन के प्रकार से मोटर भी अलग अलग लगाये जाते है। मशीनों की कीमत भी उनकी कैपेसिटी पर निर्भर करता है। हालाँकि यदि आप वृहद् स्तर पर करना चाहते है तो आपको लाखो रूपये लगाना पड़ सकता है। इसके लिए भी आने वाले दिनों में जरुर जानकारी दूंगा
कच्चा माल (raw material )
इसके लिए कच्चा माल दाल की फसल या साबुत दाल ही होती है।
दाल मिल के लिए कितनी लागत आती है?
अगर आप छोटे स्तर पर काम चालू करते हो जिसमें मशीन 75000 की और commercial electric cannection 15000 रु बिज़नेस registration and fassi licence इन सभी को मिला कर 1 लाख से 1.25 लाख तक लागत आती है।
अग्गर आप बड़े स्टार पर आप ईद स बिज़नेस को स्टार करना चाहते है तो इसमें
. 1 से 3 लाख तक कि मशीन
. 20 हजार तक बिजली कनेक्शन
. Registration aur licence
टोटल - लगभग 5 लाख ( बिना पेकिंग मशीन तथा registration एवं license के) की आवश्यकता होगी
अग्गर आप बड़े स्टार पर आप ईद स बिज़नेस को स्टार करना चाहते है तो इसमें
. 1 से 3 लाख तक कि मशीन
. 20 हजार तक बिजली कनेक्शन
. Registration aur licence
टोटल - लगभग 5 लाख ( बिना पेकिंग मशीन तथा registration एवं license के) की आवश्यकता होगी
दाल मिल से कितना कमाया जा सकता है?
ये बात बहुत से फेक्टर्स पर डिपेंड करती है इसलिए एक निश्चित लाभ बता पाना मुश्किल है, हालाँकि यह अनुमान लगाया जा सकता है की लगभग 1000 से लेकर 5000तक कम से कम कमाई की जा सकती है जो की आपके मशीन पर तथा आपके मार्केटिंग पर निर्भर करता है जितना ज्यादा व्यापार का फैलाव होगा उतना अधिक कमाई होगी।
तैयार माल कैसे बेचा जाय (markiting)
सबसे पहले जरुरी है की आप अपने आस पास या मार्किट का मुआयना कर ले कि यह किस प्रकार बेच जा रहा है या क्या बिकता है, कैसे बिकता है उसके बाद आप चाहे तो अपने दाल की पेकिंग कर खुद भी इलाके के किरयाना स्टोर पर सप्लाई कर सकते है इसके अलावा तैयार माल को मार्किट के व्होलेसेलर को डायरेक्ट दे सकते है यदि आप होलसेल में देते है तो आपको कम मुनाफ़ा होगा लेकिन अपने प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाना चाहते है तो होलसेल की दुकानों पर ही दें। आप चाहे तो जहा दाल मिल लगा रहे है वहा से भी self counter बना कर लोगो को दाल बेच सकते है जिससे लोगो का फीडबैक मिल सके तथा आप माल में सुधार कर सक।
आइसक्रीम बनाने का व्यवसाय कैसे शुरु करें | How to Start a Ice Cream Making Business In Hindi
दाल मिल के लिए licenceएवं registration
हालाँकि भारत में स्माल स्केल इंडस्ट्रीज के लिए लाइसेंस लेना आवश्यक नहीं है फिर भी यदि आप सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना चाहते है तो msme योजना के अंतर्गत अपने बिज़नस को रजिस्ट्रेशन करवा सकते है, चूँकि यह एक खाद्य पदार्थ का बिज़नस है अत आने वाले समय में किसी प्रकार का सरकारी झंझट न हो इसलिए fssai लाइसेंस लेना आवश्यक है
आप चाहे तो छोटे स्तर पर बिना लाइसेंस के भी काम कर सकते है ।जब आपको प्रोफिट होने लग जाए तो आप licence बनवा ले नही तो ये काम थोड़ा रिस्की भी हो सकता है।
आपको मेरा पोस्ट केस लगा जरूर बताएं comment बॉक्स में कमेंट करे और इस पोस्ट शेयर करे
थैंक यू
आप चाहे तो छोटे स्तर पर बिना लाइसेंस के भी काम कर सकते है ।जब आपको प्रोफिट होने लग जाए तो आप licence बनवा ले नही तो ये काम थोड़ा रिस्की भी हो सकता है।
आपको मेरा पोस्ट केस लगा जरूर बताएं comment बॉक्स में कमेंट करे और इस पोस्ट शेयर करे
थैंक यू



The KO Shop acquired exclusive import & distribution rights for Zed Black Incenses (MDPH*), Kangana Henna (MDPH*),Ayurvedic Kayakalp Soaps (Nagajothi Group), Nitiraj and associated brands of Natural incenses (The Bombay Incense company) among others. The KO Shop Import & distributes various products of Satya Incenses (Srinivasa Sughandhalaya B'lore), Parimal Incense, Prabhiji's Gifts (USA), various new age/incense accessories from India. The KO Shop has their own range of White Sage smudge (from USA), Palo Santo wood smudge & essential oil (from Peru).
ReplyDeletesatya backflow cones and dhoop cones
Thanks for sharing this post...for more information visit this site...
ReplyDeletehttps://www.koshopaustralia.com.au/